उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: घर के आंगन से मासूम बच्ची को उठा ले गया गुलदार!

उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ रहे है। अब पौड़ी जिले के श्रीनगर श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची को गुलदार उठा ले गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है जब बच्ची घर के आंगन में बैठी थी। तब घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर उसे घसीटकर ले गया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। घर से कुछ दूरी पर बच्ची के कपड़े बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

करीब एक घंटे तलाश के बाद घर से 100 मीटर दूर बच्ची बेसुध हालत में मिली। उसके गले समेत शरीर के अन्य जगह पर गुलदार के पंजों के निशान हैं। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि बच्ची अभी एम्स अस्पताल में भर्ती है बालिका के गर्दन में काफी चोट आई है, क्योंकि गुलदार ने गर्दन पर ही हमला किया है, लेकिन बालिका काफी हद तक ठीक है।

वहीं घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन से बच्ची को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad