उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: 25 दिसंबर तक होंगे निकाय चुनाव!

राज्य में निकाय चुनाव में अभी समय लग सकता है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने 25 अक्टूबर तक चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरा ना होने की बात कही है। जिसके बाद सरकार ने 25 दिसंबर तक राज्य में चुनाव सम्पन्न हो जाने का शपथ पत्र कोर्ट में दिया है।

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में अब सरकार की ओर से नया शपथपत्र पेश कर बताया है कि राज्य में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त IAS सुशील कुमार की नियुक्ति हो चुकी है। जबकि 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया तीन सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रही कार खाई में गिरी! एक भाई की मौत दूसरा घायल..

वहीं सरकार ने अक्टूबर में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अब नई समय सारिणी जारी कर कोर्ट में पेश की है। जिसके अनुसार अब निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी, जबकि निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर को पूरी होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार का पीछा कर फायरिंग! चार लोगों पर FIR दर्ज..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0