उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: कई दिनों से लापता सिक्योरिटी गार्ड का शव जंगल में मिलने से फैली सनसनी!

करीब छह दिनों से लापता सिक्योरिटी गार्ड का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चाकू से हमले के निशान मिले हैं माना जा रहा है गला दबाकर हत्या की गई हो। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा छाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। बीते 28 नवंबर को मृतक सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र खाती सुबह ड्यूटी को निकला था, लेकिन घर पर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

पुलिस जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए दिखाई दिया। लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे युवक की तलाश की।

पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की और एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad