उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड : 13 दिन से लापता युवती का मिला अधजला शव, प्रेमी गिरफ्तार!

13 दिन से लापता युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ऋषिकेश में देहरादून रोड पर हाईवे से लगे जंगल में लापता चल रही युवती का अधजला शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक युवती ढालवाला निवासी विनीता भंडारी (21) पुत्री महावीर सिंह भंडारी 4 दिसंबर से लापता थी।

युवती के पिता ने थाना मुनि की रेती में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में लापता विनीता 4 दिसंबर को 11 बजकर 8 मिनट पर नटराज चौक के पास अकेले देहरादून की ओर जाती देखी गई थी। उसके हाथ में एक थैला भी था। उसके बाद करीब 11 बजकर 32 मिनट पर विनीता का मोबाइल बंद हो गया था। अंतिम लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस विनीता की तलाश इसी क्षेत्र में कर रही थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

13 दिन बाद पुलिस को नटराज चौक से करीब एक किमी. आगे देहरादून रोड पर हाईवे से लगे जंगल में 200 मीटर अंदर अधजला शव मिला। शव की शिनाख्त के बाद उसके प्रेमी मानीवाला निवासी अर्जुन रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad