उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: 48 हजार बच्चियों को साइकिल के लिए पैसे देगी सरकार..

देहरादून- उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राएं को स्कूल जाने के लिए साइकिल देने जा रही है। जिससे करीब 48 हजार छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार ने 13 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में जहां साइकिल का इस्तेमाल नहीं हो सकता, वहां छात्राओं के लिए तय धनराशि की एफडी बनाकर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी जिलों के सीईओ को प्रोसेस शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी क्षेत्र में छात्राओं को साइकिल के बजाय 2850 रुपये की बैंक एफडी दी जाएगी। वहीं मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को डीबीटी के जरिए 2850 रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

छात्राओं को साइकिल खरीदकर स्कूल प्रिंसिपल को इसकी रसीद देनी होगी। योजना का लाभ पाने वाली छात्राओं में सबसे ज्यादा 7953 छात्राएं ऊधम सिंह नगर और सबसे कम 1557 छात्राएं चंपावत से हैं। डॉ. सती ने बताया कि योजना का लाभ पाने के बाद बीच में स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं को तय धनराशि लौटानी होगी। बैंक एफडी पाने वाली छात्राओं को भी इसे लौटाना होगा।

इधर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं और फिर उच्च शिक्षा में छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad