उत्तराखंड: शादी करके लौटी छात्रा तो स्कूल ने नहीं दी एंट्री!

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शादी करके लौटी छात्रा के लिए स्कूल प्रबंधन ने दरवाजे बंद कर दिए। स्कूल ने 11वीं की एक छात्रा को यह कहकर कक्षा में बैठने से मना कर दिया कि उसके शादीशुदा होने से माहौल खराब हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के मोहल्ले नियाजगंज की रहने वाली छात्रा क्लास 8 से स्कूल में पढ़ रही हैं। छात्रा सिमरन बालिग हैं। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को उनका निकाह हुआ। इससे बाद वह 24 जुलाई से विद्यालय नहीं जा पाई।
शादी के बाद तीन अगस्त को वह स्कूल पहुंचीं तो टीचर्स और प्रिंसिपल ने उन्हें कक्षा में नहीं बैठने दिया। स्कूल वालों की दलील थी कि शादीशुदा छात्रा को नियमित छात्रा के रूप में नहीं बैठा सकते हैं। इससे विद्यालय का माहौल खराब होगा। छात्रा से यहां तक बोल दिया कि उसे अब व्यक्तिगत परीक्षार्थी के बतौर पढ़ना होगा।
प्रिंसिपल और टीचर्स की ये अजब दलील सुनकर सिमरन और परिजन हैरत में पड़ गए। छात्रा ने बताया कि वह और उनकी सास ने टीचर्स और प्रिंसिपल से मुलाकात की। निवेदन किया कि वह स्कूल के सभी नियमों का पालन करेगी। इस पर प्रबंधन ने उन्हें उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर आने की बात कह दी। अब सिमरन मायूस हैं और घर पर बैठी हैं।
