उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड: 21 अक्टूबर से शुरू होगी मुंबई के लिए ट्रेन

हल्द्वानी- 21 अक्टूबर से उत्तराखंड के लालकुआं स्टेशन से मुंबई के लिए एक वीकली ट्रेन शुरू होने जा रही है। लालकुआं से यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होगी जबकि मुंबई से लाल कुआं के लिए आने वाली ट्रेन मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन से रवाना होगी। जिसकी मांग बहुत लंबे समय से उठ रही थी। नैनीताल से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस ट्रेन को चलाने की मांग रेल मंत्री से की थी। इसके बाद आखिरकार यह ट्रेन शुरू होने जा रही है। ‌ट्रेन लालकुआं स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी।

21 अक्टूबर को ट्रेन सुबह 7:45 पर लाल कुआं स्टेशन से रवाना होगी। ‌ लाल कुआं बांद्रा लाल कुआं सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाल कुआं से होते हुए रुद्रपुर सिटी,‌ रामपुर मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़,‌ गाजियाबाद, ‌दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली होते हुए दूसरे दिन सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में एक लगेज कोच के साथ सेकंड क्लास के चार चार सेकंड एसी के तीन थर्ड एसी के दो सेकंड एसी का एक स्लीपर के 6 मिलाकर कुल 18 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज चौथे राउंड में भी इतने वोटों से आगे..

21 अक्टूबर को उत्तराखंड के लाल कुआं स्टेशन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्थानीय सांसद अजय भट्ट इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बांद्रा स्टेशन से यह ट्रेन 22 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे चलेगी। जो बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी होते हुए दूसरे दिन 1:15 पर लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पांचवें राउंड में गजराज फिर निकले इतने वोट से आगे..

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट इस ट्रेन को शुरू करवाने से बेहद उत्साहित देख रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस ट्रेन के जरिए पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड सीधे तौर पर गुजरात मुंबई और राजस्थान से जुड़ने जा रहा है‌। इस वीकली ट्रेन के चलने से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। और उत्तराखंड के पर्यटक भी इन राज्यों में आसानी से जा सकेंगे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad