उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट!

उत्तराखंड में सोमवार देर शाम गर्मी से लोगों को निजात मिली है। कुमाऊं के शहर हल्द्वानी में तेज गति से हवाएं चली और हल्की बूंदा बंदी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं राज्य के यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बिजली चमकने और आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राजधानी सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं केदारनाथ में सोमवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। जबकि धाम के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: तीन IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल! देखिए लिस्ट…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0