उत्तराखंड : सर्दी का सितम, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी!


देहरादून- उत्तर भारत के कई हिस्से में सर्दी का सितम जारी है। उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमांचल के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
वहीं उत्तराखंड के 6 जिलों में अगले दो दिन घना कोहरा होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज और हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना और अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि वातावरण में ह्यूमिडिटी का परसेंट बढ़ने से कोहरा ज्यादा रहेगा। मैदानी इलाकों में ह्यूमिडिटी सौं फीसदी तक पहुंच रही है। ऐसे में वाहन चालकों को खास एहतियात बरतने को कहा गया है।
9 जनवरी से बारिश की संभावना
राज्य के पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में 9 और 10 जनवरी को हल्की बारिश के आसार है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 9 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बारिश और बर्फबारी के संभावना हैं।