उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अस्पताल के महिला शौचालय में नवजात मिलने से हड़कंप! टॉयलेट सीट में फंसा था सिर..

राजधानी देहरादून से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे बने टॉयलेट की सीट में एक नवजात मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के स्टाफ ने टॉयलेट सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार दून अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे दो साल पहले नया भवन बना था। सुबह करीब 9:15 बजे एक सफाईकर्मी टॉयलेट की सफाई करने के लिए पहुंचा तो महिला टॉयलेट में एक नवजात बच्ची पड़ा हुआ मिला। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

सूचना पर पुलिस और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ. अमित भी पहुंच गए। नवजात का सिर टॉयलेट सीट में फंसा हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में स्थानीय सफाई कर्मचारी से पूछताछ की। पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। नवजात को अस्पताल में कौन फेंक कर गया पुलिस ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
Ad