उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

उत्तराखंड: पुलिस परिवार की महिलाओं ने मचाया धमाल! डीजीपी, एसएसपी और जवानों की पत्नियों ने भी खूब लगाए ठुमके…देखिए वीडियो…

सावन का ये मौसम हरियाली भरा है। ऐसे में हरियाली तीज़ की भी धूम है। और इसी धूम को धड़ाके में बदल दिया नैनीताल जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों, जवानों की पत्नियों और महिला जवानों ने। जिन्होंने हल्द्वानी में हरियाली तीज का ऐसा जश्न मनाया जिसे आप भी देखकर चहक उठेंगे। खास बात ये रही कि पुलिस परिवार की इन महिलाओं के इस जश्न में शामिल हुईं राज्य की डीजीपी और पंतनगर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अलकनंदा अशोक और नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की पत्नी।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अलकनंदा अशोक का पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर कुमाऊँनी रीति रिवाज से किया गया।


मुख्य अतिथि डॉ. अलकनंदा अशोक सहित हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष UPWWA नैनीताल तथा SSP नैनीताल की माता जी लक्ष्मी भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!


इस दौरान ड्रेसिंग/प्रश्नोत्तरी/रैंप वॉक/ प्रतिभा) को पार कर तीज क्वीन का ताज अर्चना अधिकारी ने अपने नाम किया।

यह देखिए वीडियो…1

हेड कांस्टेबल गीता कोठारी एवम कांस्टेबल प्रियंका जोशी द्वितीय एवम तृतीय रनर अप रही।


इसी क्रम में भावना पांडेय एवम कांस्टेबल गीता रावत को बेहतर प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

यह देखिए वीडियो…2


कार्यक्रम को सफल बनाने में सीओ नैनीताल विभा दीक्षित और इंस्पेक्टर ललिता पांडेय, सब इंस्पेक्टर कुमकुम धानिक एवं UPWWA टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारी दीपा रानी, सहायक अभियोजन अधिकारी अनुरिता एवम सुनीता, उर्मिला पींचा, संगीता सीओ लालकुआं, गुरमीत, विनीता चन्द्रा, निशा धोनी, अनिता भाकुनी सहित अन्य महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

यह देखिए वीडियो…3

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad