उत्तराखंड: इन 16 शिक्षकों को मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान..


उत्तराखंड के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में शामिल शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। जिसके तहत राज्य के कुल मिलाकर 16 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षक दिवस की मौके पर 5 सितंबर को इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में..
पौड़ी के जूनियर हाईस्कूल लालढांग से प्रधानाध्यापक डा. यतेंद्र प्रसार गौड़, टिहरी गढ़वाल के प्राथमिक विद्यालय मुनि-की-रेती, हरिद्वार के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ीकला से सहायक अध्यापक ठाट सिंह, चंपावत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम से सहायक अध्यापक नरेंद्र चंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उड़ियारी, बेरीनाग से दीवान सिंह कठायत और अल्मोड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडी ताड़ीखेत से सहायक अध्यापक डा. विनीता खाती शामिल हैं।
साथ ही पौड़ी गढ़वाल के इंटर कालेज सुरखेत से प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज डुडाँ से प्रवक्ता गीतांजलि जोशी, देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तपोवन की प्रधानाचार्य डा. सुनीता भट्ट, चंपावत के राजकीय इंटर कालेज बापरू से सहायक अध्यापक प्रकाश चंद्र उपाध्याय, अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज शेर ताड़ीखेत से प्रवक्त्ता दीपक चंद्र बिष्ट का नाम भी होने वाले शिक्षकों में शामिल है।