उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के सांवल्दे में गुरुवार को बीट वाचर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए हैं। साथ ही क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात की गई है। वहीं घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में खाना खाने के बाद बीट वाचर प्रेम सिंह अपनी पत्नी रूपा और नौ साल के बेटे उदय के साथ जलौनी लकड़ी लेने जंगल गया था। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने रूपा के सामने ही उसके पति पर हमला कर दिया। और अपने जबड़े में दबाकर ले गया। हालांकि रूपा बाघ के पीछे दौड़ी। लेकिन तब तक आदमखोर उसकी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।
वहीं सर्च ऑपरेशन के बाद शव जंगल से बरामद किया गया। जिसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को सांवल्दे वन चौकी के पास ढेला-रामनगर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
वन विभाग और स्थानीय प्रतिनिधि के समझने पर तीन घंटे बाद जाम खुलवाया गया। ग्रामीणों ने तीन दिन में बाघ पकड़ने का दिया है। अल्टीमेटम में कहा कि यदि तीन दिन में बाघ नहीं पकड़ा गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही वनाधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा और उसकी पत्नी को नौकरी देने की मांग की गई है।
इधर, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि मृतक कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में बीट वाचर था। बीमार होने चलते तीन दिन से अवकाश पर था। बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप व पिंजर लगाने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।