उत्तराखंड: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा! चार साल की बच्ची की मौत.. तीन गंभीर घायल
दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि पति, पत्नी और 2 साल के बेटा गंभीर रूप से घायल है। हादसा खटीमा-सितारगंज हाईवे पर NH125 पर हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला।
तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज हाईवे पर स्कॉलर वैली स्कूल की ओर जाने वाले मोड पर सड़क पार कर रहे बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। इस सड़क दुर्घटना में 4 साल की बच्ची की ट्रैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक पर सवार पति, पत्नी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर सितारगंज में NH125 को पार कर रहा था। वहीं अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने 4 साल की बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सितारगंज पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।