उत्तराखंड : साईं अस्पताल में भर्ती मरीज से गुलदार की दो खालें बरामद… ऐसा दिखता है शातिर शिकारी…देखिए वीडियो…
नैनीताल पुलिस ने वन्य जीव-जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर अपना शिकंजा कसा है। यहां पर पुलिस और एसओजी की टीम ने एक ऐसे शातिर शिकारी को गिरफ्तार किया जो मरीज बनकर अस्पताल में भर्ती था।
आरोपी मुखानी के साईं हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती था। सूचना मिलते ही पुलिस ने चैक किया तो आरोपी नवीन चन्द्र, कपकोट, बागेश्वर के कब्जे से दो गुलदार की खाल बरामद हुई। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अधिक धन कमाने के लालच में आकर गुलदार को मारा फिर चोरी छिपे खाल सुखाकर हल्द्वानी ले आया था। फिर अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था। इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
यह देखिए वीडियो…
वहीं एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पच्चीस सौ रुपये का नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।