उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: स्कूल से भाई को लेने गई दो बहनें बरसाती नाले में बहते-बहते बचीं! देखिए वीडियो…

देहरादून- राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर बह रहे है। मौसम विभाग ने भी राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इधर, राजधानी देहरादून में स्कूल से अपने भाई को लेने गई दो बहनें बारिश के कारण उफान पर आए बरसाती नाले की चपेट में आ गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चियों की आवाज सुन बड़ी बहन को रेस्क्यू कर बचा लिया, जबकि छोटी बहन को काफी देर तलाश करने के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के चंद्रमणि इलाके के शांति विहार की बताई जा रही है।

यह देखिए वीडियो…

जानकारी के मुताबिक छोटे भाई को स्कूल से घर लेकर आ रही दोनों बहनें बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने लगी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी बहिन का रेस्क्यू किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने 12 वर्षीय छोटी बहन कृष्णा को तलाश कर रेस्क्यू कर लिया हैं। गनीमत रही कि दोनों बहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad