उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: दिल्ली के दो पर्यटक गंगा के तेज बहाव में बहे! सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक गंगा नदी में बह गए। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पांच युवक आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे। रविवार सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे।

यह भी पढ़ें -  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार! तीन बाइक दो स्कूटी बरामद..

इस दाैरान दो युवक आकाश (23) और संदीप (23) नहाते समय अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इससे पहले साथी युवक कुछ समझ पाते वह आंखों से ओझल हा गए। युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस को इसकी सूचना दी। माैके पर पहुंचते ही एसडीआरएफ ने युवकों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार! शक के चलते की थी हत्या..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad