उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

Ad

चमोली जिले में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चमोली के बिरही-निजमुला रोड पर पगना गांव के पास कोरेलधार क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी पांच लोग निजमुला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव हरमनी (विकासखंड दशोली) लौट रहे थे। शाम लगभग 6:30 बजे यह हादसा हुआ, लेकिन तेज आंधी, तूफ़ान और मूसलधार बारिश के कारण देर रात तक किसी को भी दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी जिसके बाद चमोली थाना पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हालांकि, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश में भी मुश्किलों के भींच रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

दो मृतकों की पहचान कर ली गई है जबकि तीन लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान सुरेंद्र लाल पुत्र लालू और सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई है। तीन शवों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घटना का अपडेट भी लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0