उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी दो कार! दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत.. एक घायल…


देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को तहसील घनसाली क्षेत्र के हुलानाखाल अखोडी मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से सगे दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक दोनों शवों की पहचान रमेश अंथवाल (शिक्षक) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (सेवानिवृत फार्मासिस्ट) के रूप में की गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
वहीं, दूसरी तरफ तहसील टिहरी के क्षेत्र में शनिवार सुबह मारुति कार चम्बा से रजाखेत की ओर जाते समय नैलगांव के पास 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में वाहन स्वामी की पहचान अजय रावत के रूप में हुई है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।