उत्तराखंड: परिवहन नीर के नाम पर परोसा जा रहा है गंदा पानी! वीडियो वायरल…


उत्तराखंड परिवहन निगम की बसो में यात्रियों को दी जा रही परिवहन नीर पानी की बोतल में गंदगी मिलने का फोटो और वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। रोडवेज की वाल्वो बसो में और उत्तराखंड के प्रमुख बस स्टेशन पर उत्तराखंड परिवहन नीर की सप्लाई की जाती है। यह पानी की बोतल सिडकुल कोटद्वार से पैकिंग की जाती है।
लेकिन कई समय से परिवहन निगम की बसों में यह बोतल बंद पानी की शिकायत यात्री परिचालक से करते रहते है। लेकिन एक-दो दिन से कुछ खिलाडी इन बसों में यात्रा कर रहे थे। उनके द्वारा इस पानी की बोतल की शिकायत परिचालक से की और परिवहन निगम के अधिकारियों को भी अवगत कराया। तब वाल्वो बस चला रहे परिचालक भी उनके ऊपर विभाग कोई कार्यवाई न करे चुप रहकर ही मामले को टालने की कोशिश करते है।
यह देखिए वीडियो…
कई कर्मचारी संगठनों द्वारा पहले भी पानी की पूर्ति को सवालों के घेरे पर लिया था। लेकिन निगम प्रबंधन ने न कोई कार्यवाही की। कमल पपनै प्रदेश अध्यक्ष उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कहना है कि विभाग द्वारा यात्री को अच्छी कम्पनी का पानी उपलब्ध कराना चाहिये। जिससे यात्रियों का विश्वास विभाग पर बना रहे। साथ ही निगम के समस्त बस स्टेशन में बिक रहे पानी को तुरंत फूड अधिकारियों द्वारा जब्त कर इसका परीक्षण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है निगम प्रबंधन को इस पानी की सप्लाई पर तुरंत रोक लगाकर इसकी जाँच करानी चाहिए।