उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट! जाने अपने जिले का पूर्वानुमान…


देहरादून- बारिश का दौर अब थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा देहरादून और हरिद्वार समेत आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत एवं नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना रहेगी। वहीं देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं पर भारी बारिश होगी।