उत्तराखंड: फिर बदलेगा मौसम, 48 घंटे में आएगा भयंकर तूफान!


उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे के भीतर हरिद्वार, देहरादून और ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में जहां तेज आंधी-तूफान आ सकता है। वहीं कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम का यह बदलाव एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है। वहीं किसानों के लिए आफत भी लेकर आ रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार शाम हुई बारिश ने कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भारी नुकसान किया है। गढ़वाल के चमोली जिले में तो इतनी बारिश हो गई कि आपदा जैसी स्थिति भी पैदा हो गई। दूसरी तरफ कुमाऊं के इलाके में आए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान किया है। इस मौसम ने खेती के साथ ही बागवानी को भी प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तराखंड में मौसम की यह बदलाव देखने को मिल रहे हैं।