उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: ट्रेन वॉशिंग के दौरान टॉयलेट में मिले महिला के कटे “हाथ और पैर”! यहां मिला “धड़” फैली सनसनी

देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सोमवार को उज्जैन एक्सप्रेस के एक कोच में महिला के कटे हाथ और पैर मिलने से सनसनी फैल गई। यह मानव अंग एक प्लास्टिक के कट्टे में बरामद हुए। जीआरपी ऋषिकेश के मुताबिक बीते रविवार देर शाम कारण 7 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन एक्सप्रेस ऋषिकेश पहुंची।

यहां यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को ऋषिकेश स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में धुलाई के भेजा गया। सोमवार दोपहर को वॉशिंग लाइन नंबर 9 पर ट्रेन की एस-1 और एस-2 कोच के बीच टॉयलेट के पास वॉशिंग करने वाले कर्मचारियों को एक प्लास्टिक का कट्टा मिला। जिससे तेज बदबू आ रही थी।

वाशिंग लाइन से कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची उप निरीक्षक गायत्री देवी और उप निरीक्षक आनंद गिरी ने कट्टे को खोला तो उसमें घुटने के नीचे से कटे हुए दो पैर और दो हाथ बरामद हुए, जो किसी महिला के थे। जीआरपी ने महिला के दो हाथ और पैर कब्जे में ले लिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इंदौर में भी एक ट्रेन से महिला का धड़ मिला है, जिसके हाथ-पैर नहीं है। ऐसे में ऋषिकेश में मिले मानव अंग उसी महिला के होने की आशंका भी जताई जा रही है। दोनों मामलों की कड़ियां जोड़ने में जुटी जीआरपी इसका पता लगाने के लिए मानव अंगों की डीएनए प्रोफाइल तैयार करा रही है। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके से नमूने लिए हैं।

जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि इस संबंध में इंदौर से ऋषिकेश के बीच सभी रेलवे स्टेशनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद इंदौर से जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने फोन पर बताया कि शनिवार को इंदौर में एक ट्रेन में सूटकेस के अंदर महिला का धड़ बरामद हुआ था, जिसका सिर और हाथ-पैर नहीं थे।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

मामले में जीआरपी थाना इंदौर में मुकदमा दर्ज किया है। टीएस राणा ने बताया कि ऋषिकेश में बरामद मानव अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad