उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट!

देहरादून- चटख धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर राज्य का मौसम करवट बदल सकता है। मैदानी क्षेत्रों में बादल छाये रहने, कहीं-कहीं हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आज छह जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में इन जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: करन माहरा ने बीजेपी पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार…

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को राज्य का मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। निचले क्षेत्रों में घने बादल, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। राज्य में आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की संभावना बनी है। इस दाैरान मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का चेतावनी भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad