उत्तराखंड : आपको पता लगेगा कैसे कटा आपकी थाली में परोसा गया चिकन-मटन! दुकानों के आगे ये बोर्ड लगाना जरूरी…
क्या आप होटलों में नॉनवेज (मांस) खाते हैं। क्या आपको पता है यह नॉनवेज हलाल है या झटका! अगर नहीं तो आपको हर नॉनवेज परोसने वाले होटल में यह बोर्ड लगा हुआ मिलेगा। जिससे आपको पता लगेगा कि आप हलाल वाला मीट खा रहे हैं या झटका! आपको बता दें कि भारत में यह बहुत पुरानी परंपरा है कि मीट की दुकानों के आगे हलाल और झटका मीट शॉप लिखा जाता था। लेकिन धीरे धीरे यह नियम गायब हो गया।
लेकिन अब अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इस नियम को फिर से लागू करने का आदेश दिया है। उत्तराखंड के दो जिलों में नैनीताल और रुद्रप्रयाग में यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। इसका आदेश अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से जिलों के जिलाधिकारीयों को भेजा गया है। नैनीताल जिले में भी यह आदेश अब लागू हो गया है।
अब मीट शॉप हो चिकन शॉप हो या फिर नॉनवेज (मांस) परोसने वाला रेस्टोरेंट होटल हो उसे अपने आगे साफ-साफ लिखना होगा कि वह किस तरह का नॉनवेज परोस रहा है।
आपको बता दें कि राज्य के समस्त होटलों, रेस्टॉरेन्टों एवं दुकानों में परोसे जाने वाले नॉनवेज (मांस) की श्रेणी हलाल अथवा झटका है उसको प्रदर्शित किए जाने के संबंध में जारी आदेश है।
अल्पसंख्यक आयोग में शिकायतकर्ता सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष गुरूदेव सिंह सहोता, महासचिव हरीश नारंग, और संयोजक डॉ. कुलदीप दत्ता, देहरादून ने प्रार्थना-पत्र दिया था। जिसका संज्ञान में लेते हुए अयोग ने राज्य के समस्त होटलो, रेस्टोरेन्टो एवं दुकानों में परोसे जाने वाले नॉनवेज (मांस) की श्रेणी हलाल अथवा झटका को स्पष्ट रूप से अंकित किए जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।