उत्तराखंड: युवक ने ससुरालियों पर लगाया पत्नी को गायब करने का आरोप! पुलिस को दी तहरीर..

जिला ऊधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मायके आई पत्नी को लेने आए युवक ने ससुरालियों पर उसकी पत्नी को गायब करने एवं गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार दूनी टौंक देवली राजस्थान निवासी पिंटू वैरवा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने साल 2022 में बाजपुर के एक गांव निवासी युवती के साथ लव मेरिज की था।
उस समय पत्नी के परिवार वाले भी इस शादी से सहमत थे और कोई रंजिश एवं मनमुटाव नहीं था। शादी के बाद पति-पत्नी राजस्थान में राजी-खुशी रहने लगे और उनके पास करीब दो वर्ष का बेटा भी है।
युवक ने बताया कि 16 जून को उसकी पत्नी मायके आई थी और यहां से 23 जून को फोन करके राजस्थान वापस आने की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद न तो पत्नी घर पहुंची और न ही उससे कोई संपर्क हो पाया। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
