उत्तरकाशी: हेलीकॉप्टर क्रैश! रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.. वीडियो..


उत्तरकाशी के गंगनानी के पास गुरुवार को करीब सुबह 9:00 बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का की दुःखद खबर सामने आ रही है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब गंगनानी के पास क्रैश हो गया। जिसमें सवार सात में से पांच का निधन, दो गंभीर रूप से घायल हैं। राहत दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। हैली में पायलट सहित 07 लोग सवार थे। हैली में सवार 04 यात्री मुम्बई तथा 2 आन्ध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू अभी भी जारी है।
यह देखिए वीडियो..
हेलीकॉप्टर प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर गंगोत्री कि ओर जा रहा था इस बीच हादसे का शिकार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस टीम पहुंच गई है। विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को तत्काल मौके पर जाने का आदेश दिया।
गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।