हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को खिलाए जा रहे हैं कीड़े! देखिए वीडियो…


हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज का मेस एक बार फिर चर्चा में आया है। इस बार मेस के खाने में कीड़े मिले है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां MBBS के छात्र जब मेस में खाना खाने पहुंचे तो उनकी थाली में कीड़े वाली सब्जी थी। जिसके बाद खाना खा रहे MBBS के छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्रों के चार हॉस्टल हैं। जिनमें MBBS फर्स्ट ईयर से लेकर फिफ्थ ईयर तक के छात्र-छात्राएं रहते हैं। दो दिन पहले इनकी मेस में बनी न झोले में कीड़े मिलने का वीडियो वायरल हुआ।
यह देखिए वायरल वीडियो…
जिसके बाद से हॉस्टल के मेस संचालन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहने को कॉलेज प्रबंधन ने मैस संचालन को 12 छात्रों की एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी की हर 15 दिन में बैठक होती है। हैरानी की बात यह है कि बैठक में कॉलेज प्रबंधन का कोई अधिकारी हिस्सा नहीं लेता है। बैठक में कमेटी को शिकायत मेस के कथित ठेकेदार से ही करनी होती है। छात्रों का कहना है कि ठेकेदार किसी की सुनता नहीं है। बीती 5 फरवरी को मेस में मिली अनियमितता के बाद कॉलेज प्रबंधन मेस के टेंडर कराने की कोशिश में लगा है।
इधर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि हॉस्टल की मेस में कई दिक्कतें है। जिसके चलते वहां खाना खाने वाले स्टूडेंट्स शिकायत करते रते हैं। इस समस्या का हल निकालने के लिए मेस के टेंडर किए जा रहे हैं। कोर्ट ने भी मामले में हरी झंडी दे दी है उम्मीद है जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।