उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

मौसम अलर्ट! इन जिलों में बारिश की संभावना.. जाने अगले दो दिन का पूर्वानुमान..

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है, जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राज्य में कई जगह बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिला। बारिश और बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट आई है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 16 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। 17 और 18 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं।

वहीं मौसम विभाग ने रविवार को फिर बारिश की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है। पहाड़ी क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। पहाड़ी जिलों में बारिश से एक बार फिर ठंड लौटी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

बताते चलें कि शनिवार को राज्य में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला। पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। दून में हल्की से मध्यम बारिश के दौर हुए। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, गोरसो, हर्षिल समेत अन्य चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0