

एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलकाता से सटे दक्षिण दमदम में शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक घर के दरवाजे पर गिरकर कथित तौर पर एक महिला पर बुरी नजर डाली, तो उसके गुस्साए पति ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली। उसके बाद उसके सीने पर बैठकर आंखें निकाल लीं। युवक की चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुई स्थानीय लोगों की भीड़ ने आरोपित पति को पीट-पीटकर मार डाला।
मृत व्यक्ति का नाम गोकुल मंडल था। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। यह घटना दमदम के वार्ड नंबर तीन के प्रमोद नगर इलाके में बुधवार को घटी है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में प्रदीप इलाके में गली से होकर गुजर रहा था, तभी वह लड़खड़ाते हुए गोकुल मंडल के घर के दरवाजे पर गिर गया। घर का गेट खुल गया। इसके बाद उसने घर से बाहर निकली महिला को देख उस पर बुरी नजर डाली। इतने में घर से महिला का पति गोकुल मंडल भी निकला और नशे में धुत प्रदीप की पिटाई करने लगा।
आरोप है कि वह प्रदीप के सीने पर चढ़ गया और उसकी दोनों आंखें फोड़ बाहर निकाल ली। प्रदीप दर्द से जोर-जोर से चिल्लाने लगा। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। प्रदीप को छटपटाते दैख आक्रोशित लोगों ने गोकुल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमदम थाने की पुलिस ने गोकुल और प्रदीप दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने गोकुल को मृत घोषित कर दिया।