साली से प्यार करने से रोका तो भांजे ने “मामा” का कर डाला कत्ल…


एक रिश्तों को कलंकित करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक भांजा, मामी की बहन के प्यार में इस हद तक पागल हो गया कि उसने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी भांजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव पेड़ के नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में शव महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू (28) का पहचान हुई। जांच में पता चला कि मृतक महेंद्र गुरुवार शाम को अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज से निकला था। लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचा। परिवार ने जब कॉल किया तो पहले बात हुई लेकिन फिर मोबाइल बंद हो गया।
जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और शक की सुई भांजे आकाश पर टिक गई। पुलिस पूछताछ में आकाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपनी मामी की बहन यानी मामा की साली से प्यार करता था। साली को लेकर मामा महेंद्र उसे धमकाने लगा था। डर और गुस्से में आकर आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू के साथ मिलकर मामा महेंद्र को शराब पिलाई और फिर ईंट से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया। साथ ही आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।