उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: कौन है बेला तोलिया.. जिनके लड़ने से यह सीट हो गई है सुपर हॉट!!

हल्द्वानी- नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली जिला पंचायत सदस्य सीट हॉट सीट बन चुकी है। क्योंकि यहां से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया चुनाव मैदान में हैं। बेला तोलिया ने इस सीट से पांच साल जिला पंचायत सदस्य रहते हुए करोड़ों रुपयों के विकास कार्य यहां की जनता के लिए किए हैं।

लेकिन इसके बावजूद उन्हीं के पार्टी बीजेपी के कुछ लोग अपनी पत्नियों को इस सीट से चुनाव मैदान में उतार चुके है। इसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन निगल्ट्यिा अपनी पत्नी उमा निगल्ट्यिा और बीजेपी के युवा नेता प्रमोद बोरा की पत्नी छवि कांडपाल बोरा भी चुनावी मैदान में रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट से ताल ठोक रहें हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: इंस्टाग्राम पर यूपी के युवक से दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी! आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना अब..

इसके अलावा बासनी की पूर्व प्रधान कांग्रेस से विमला तड़ागी भी रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट से चुनावी मैदान में हैं।

वहीं इन सबके रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट से चुनावी मैदान में उतरने से यह पूरा चुनावी मैदान बड़ा मजेदार होने वाला है। और यह सीट अपने आप में बहुत हॉट सीट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दिए निर्देश! ऋण देने की प्रकिया को और सरल किया जाए..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad