कौन है पुलिस कांस्टेबल की बीबी? जो मलिक से भी ज्यादा शातिर! बीस दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई पता…
हल्द्वानी हिंसा 8 फरवरी को हुई और इस हिंसा में एक खबर सबसे ज्यादा वायरल हुई। वह खबर थी कि बिहार से उत्तराखंड आए प्रकाश कुमार की। पहले सामने यह आया कि प्रकाश कुमार की मौत वनभुलपूरा की कांड में हुई। लेकिन जब पुलिस ने खुलासा किया तो प्रकाश कुमार की मौत का सच सबके सामने आया। प्रकाश कुमार की मौत कैसे हुई और किसने उसकी गोली मारकर हत्या की, यह पुलिस के खुलासे के बाद सब सच सामने आ गया।
सिपाही की पत्नी से अवैध संबंध और फिर ब्लैकमेलिंग करने वाले प्रकाश की बीती 8 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बनभूलपुरा हिंसा की आड़ में घटना को अंजाम देने वाला चोरगलिया थाने का कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह, साले और साथियों सहित सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। लेकिन उसकी फरार पत्नी, अब्दुल मलिक और मोईद से भी ज्यादा शातिर निकली। पुलिस 20 दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
छैनेगांव सिन्हा भोजपुर बिहार निवासी प्रकाश कुमार सिंह उर्फ अविराज (25 वर्ष) पुत्र श्याम देव सिंह की बीती 9 फरवरी को आंवला चौकी गेट के पास लाश मिली थी। खुलासा हुआ तो पता लाग कि चोरगलिया थाने में तैनात और ग्राम आलावृद्धि खटीमा का रहने वाले कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह की पत्नी से प्रकाश के अवैध संबंध थे। उसने कांस्टेबल की पत्नी संग अंतरंग वीडियो बनाए लिए थे और लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। महिला ने यह बात अपने कांस्टेबल पति को बताई और कांस्टेबल ने हत्या का षड्यंत्र रच डाला। उसने अपनी पत्नी, साले किच्छा निवासी प्रेम सिंह, शक्तिफार्म निवासी सूरज बाईन व इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी नईम खान के साथ मिलकर प्रकाश आंवला चौकी गेट के पास सिर में गोली मार दी। मामले में पुलिस ने कांस्टेबल की पत्नी को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महिला हाथ नहीं आई। बताया जाता है कि कांस्टेबल ही पत्नी मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। माना जा रहा है कि घटना के बाद वह अपने गृह जनपद की ओर रवाना हो गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि टीम हत्यारोपी महिला की तलाश कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
प्रकाश सितारगंज में काम करता था और तभी उसकी दोस्ती सूरज बाईन से हुई। उसने सूरज की बहन से भी अवैध संबंध बनाए और सूरज के जरिये कांस्टेबल के साले प्रेम सिंह से दोस्ती कर ली। प्रेम को भरोसे में लेकर वह उसकी बहन यानी कांस्टेबल के घर तक पहुंच गया और कांस्टेबल की पत्नी को भी अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया।