उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

आखिर क्यों त्रिवेंद्र की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए सीएम धामी? क्यों तीन दिन तक दिल्ली रहेंगे धामी? क्या है सियासी हलचल…

Ad

देहरादून- मॉनसून की रिमझिम बारिश के बीच उत्तराखंड का सियासी तापमान ऊपर- नीचे हो रहा है। उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकातों ने सियासी माहौल को गरम कर रख दिया है।

उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की बीजेपी के दो सबसे बड़े नेताओं से क्यों मुलाकात हो रही है इसका सटीक जवाब किसी के पास नहीं। मुलाकातों का सिलसिला धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से शुरू होता है। जब 24 जुलाई को धन सिंह रावत ने एक ही दिन में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार मुलाकात ही बताया गया। लेकिन भीतर खाने इन मुलाकातों कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

इस मुलाकात के कुछ दिन बाद धामी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली चले गए। तीसरी तस्वीर धामी सरकार के तीसरे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने आई। ‌

सुबोध उनियाल ने भी गृह मंत्री अमित शाह से बात की। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार ताजपोशी की बधाई देने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..

‌बुधवार को तो उत्तराखंड के तीन सांसद एक साथ गृह मंत्री अमित शाह से मिले। इन तीनों में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल थे।

यही नहीं इस सबके बीच गुरुवार को एक और बड़ी तस्वीर सामने आई जब पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार जैसी महत्वपूर्ण लोकसभा से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते दिखे। ‌खास बात यह है कि सभी नेता अपने शीर्ष नेताओं से हुई मुलाकात को केवल शिष्टाचार मुलाकात ही करार देते रहे हैं।

लेकिन राजनीति के जानकार इन सब मुलाकातों को सामान्य मुलाकात मानने को तैयार नहीं। और इस सबके बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने कामकाज के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री अब भाजपा कार्यकर्ताओं की मन की बात सुनते दिख रहे हैं। यही नहीं विधायकों से मिलती-जुलती तस्वीरें भी मुख्यमंत्री की बहुत सारी सामने आई है।

इस सबके बीच गुरुवार को एक और बड़ी खबर सामने आई। गुरुवार शाम अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि ऑफिशियल कार्यक्रम में यह बताया गया कि धामी, केंद्र सरकार के तीन बड़े कैबिनेट मंत्रियों से राज्य के विकास के सिलसिले में बात करने के लिए गए हैं। लेकिन भीतरखाने मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली जाने को सामान्य दौरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। ‌इस दौरे से राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। मुख्यमंत्री के सियासी विरोधी इसे किसी बड़े संकेत की तरफ देख रहे हैं‌।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..

वहीं मुख्यमंत्री का खेमा इसे सामान्य दौरा करार दे रहा है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले तीन दिन तक दिल्ली में रहेंगे। और अगले तीन दिन तक वह किस-किस से मुलाकात करते हैं यह खासा महत्वपूर्ण रहेगा। देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से होगी?

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0