Uncategorized

लाइट न होने से ग्रामीण परेशान, जंगली जानवरों का भी रहता है गांव में खतरा

Ad

लाइट न होने से ग्रामीण परेशान, अफसर करते हैं सिर्फ हवाई बातें चोपड़ा गांव में बीते दिवस गुरुवार से ज्योलीकोट के मुख्य इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कि लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए इलाके की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि बीते दिवस तेज हवाओं के बाद से ही इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. जिसके बाद देर शाम कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति सुचारू हो ही पाई थी देर शाम बाद ही कई इलाके अंधेरे में डूब गए लोगों ने आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद में पूरी रात भी अंधेरे में गुजार दी. लेकिन सवेरे दस बजे तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई. दो दिन से आपूर्ति न होने अंधेरे के साथ लोगों के मोबाइल, लेपटॉप, फ्रिज, पंखे सभी ठप्प हो गए.

यह भी पढ़ें -  IPL 2025 स्थगित! भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला...

इस सम्बन्ध में आज एसडीओ प्रियंक पाण्डे से वार्ता की तो विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के सम्बन्ध में उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा अंधेरे में रख आपूर्ति बहाल कर देने की जानकारी देने की बात सामने आई, श्री पाण्डे ने बताया की उन्हें बताया गया था कि आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आपूर्ति को शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा.

साथ ही चोपड़ा गांव में रहने वाले ईश्वर जीना और पंकज अधिकारी ने बताया कि लाइट न होने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों की पढ़ाई करने में भी दिक्कत होती है साथ ही यहां जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है विद्युत विभाग को लाइट तुरंत ठीक करनी चाहिए जिससे हमारी सभी समस्याएं हल हो सके.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: भारत-पाक तनाव के बीच CM धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक! दिए यह निर्देश..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0