उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

वीकेंड पर आप भी ढूंढ रहे हैं सुकून के लिए सबसे नजदीक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट! तो चले आइए इस सुंदर जगह…

Ad

हल्द्वानी से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित और काठगोदाम से 2 किलोमीटर दूर है सिमलखेल गोला बांध (पुल) जहां हर वीकेंड पर हजारों की संख्या में लोग घूमने आया करते हैं। गोला के किनारे ठंडी और शांत वातावरण में समय बिताने के लिए लोग आया करते हैं और वातावरण के अनुकूल स्वच्छ पर्यावरण का भी आंदन लेते है। हल्द्वानी में आप अगर नेचर के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं तो गौला में बने झूला पुल चले जाएं यह पुल गौला नदी के पास बना है। जहां पहाड़ाें की खूबसूरती और नदी के किनारे विकसित किए गए पार्क और सुंदर रिसोर्ट आपका मन मोह लेंगे। हर विकेंड पर यहां लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बारात में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! यहां मिला शव…

हल्द्वानी के पर्यटन आकर्षणों की श्रृंखला में आप गोला बांध की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह बांध गोला नदी पर बना है, जो हिमालय से निकलकर रामगंगा में मिल जाती है। यह नदी काठगोदाम से होकर भी गुजरती है, जिसके किनारे कई शानदार प्राकृतिक आकर्षण मौजूद हैं।

इस नदी पर बना बांध (पुल) भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अपनी खूबसूरती के कारण यह स्थल एक पिकनिक स्पॉर्ट बन चुका है, जहां वीकेंड पर लोग मौज-मस्ती और सुकून के पर बिताने के लिए आते हैं। यह बांध स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज के पर्यटकों के मध्य भी काफी लोकप्रिय है। कुछ अलग अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यौन उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर बर्खास्त!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0