उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में छापेमारी की। इसके बाद एक कैफे में छापेमारी के दौरान दो युवक और दो किशोरियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात टीम ने बाजपुर रोड स्थित एक मॉल व रामनगर रोड पर एक कैफे में अनैतिक काम होने की शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में कैफे और स्पा सेंटरों की जांच की। टीम ने कैफे में दो युवक और किशोरियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। संचालक मौके से भाग गए। 

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कैफे के संचालक रोहतक निवासी और युवकों पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया जिस कैफे से नाबालिग पकड़े गए हैं इस कैफे पर लगभग एक साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ पाॅक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad