उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

पीएम मोदी ने की युवाओं से वोटर बनने की अपील…

हल्द्वानी- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव शो के जरिए नमो नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे। लाइव शो में पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को उनके वोट की ताकत बताते हुए वोट डालने की अपील की। वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। भट्ट ने नव मतदाताओं से कहा कि आपका एक वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना अमूल्य वोट जरूर दें।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0