हल्द्वानी: असमाजिक तत्वों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा: IG रिधिम अग्रवाल


हल्द्वानी- शुक्रवार को आईजी रिधिम अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में विगत दिनों नैनीताल में हुई घटना के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में आईजी कुमायूँ ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नैनीताल जैसे खूबसूरत, शान्त, सौहार्दपूर्ण शहर में शान्ति भंग, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा न जाएगा। उनके विरुध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले के सोशल मीडिया मॉनिटेरिंग सैल को और अधिक एक्टिव करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, अनाधिकृत व झूठी खबरों को प्रसारित करने वालो लोगों का चिन्हित कर उनके विरुध कानूनी प्रक्रिया के तहत त्वरित कार्यावही की जाये।
आईजी ने सभी जिले के प्रभारियों को निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों (किरायेदार, नौकर, होटलों में कार्य करने वाले कर्मचारियो, फड/रेडी, फेरी लगाने वाले आदि) के सत्यापन के लिए 15 दिन तक सघन अभियान चलाया जाये, जो बाहरी व्यक्ति आनाधिकृत, अवैध रुप से रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है उनके पहचान पत्र, आधारकार्ड व उनके मूल स्थान से सम्बन्धित थाने का प्रारुपानुसार सत्यापन प्रमाण पत्र की जांच की जाये यदि कोई व्यक्ति अवैध रुप से रह रहा है तो सम्बन्धित विभाग से समन्यव स्थापित कर उसके विरुध यथोचित वैधानिक कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि चूँकि कुमायूँ में कई विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ( नैनीताल, रानीखेत, अल्मोडा कौसानी, मुनस्यारी पिथौरागढ आदि) हैं, पर्यटक बैखौफ होकर यहाँ आये, उनको किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, इस के लिए सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार कराया जाये, कुमायूँ पुलिस उनकी सुगम, सुखद यात्रा व उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
इस दौरान वर्चुअल माध्यम से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा समेत दोनों जनपदों के समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे ।