कांग्रेस के जनता से 10 बड़े वादे, खत्म करेगी अग्निवीर योजना!
नई दिल्ली- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 का अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में 10 न्याय और 25 गारंटियां शामिल है। नई दिल्ली में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय में पीसी कर घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को “न्याय पत्र” नाम दिया गया है। न्याय पत्र के जरिए कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश अपने इस घोषणा पत्र में की है। घोषणा पत्र में नौकरी, जातीय जनगणना, आरक्षण सीमा बढ़ाने और एमएसपी गारंटी पर जोर दिया गया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें…
1- नारी न्याय के तहत महालक्ष्मी गारंटी में गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना शर्त एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
2- जाति जनगणना कराई जाएगी। जातियों, उपजातियों और उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति का पता लगाया जाएगा।
3- युवाओं को पांच हजार करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाया जाएगा।
4- महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की 50 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित होंगी।
5- केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली लगभग 30 लाख पदों को भरा जाएगा।
6- शिक्षा एवं नौकरियों में ईडब्लूएस को मिलने वाला 10% आरक्षण सभी जाति, समुदाय के लोगों के लिए लागू किया जाएगा।
7- वरिष्ठ नागरिक, विधवा व दिव्यांग पेंशन में केंद्र का योगदान बढ़ाकर न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति माह करेगी।
8- हर डिग्री और डिप्लोमा धारक को एक लाख रुपये प्रतिवर्ष भत्ता।
9- कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देगी।
10- अग्निपथ योजना खत्म करेंगे। सैनिकों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।