चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार! तीन बाइक दो स्कूटी बरामद..

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना पुलिस ने पांच चोरी की बाइक, स्कूटी के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों चोर पूर्व में भी कई चोरी की घटना के आरोप में जेल जा चुके हैं।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 21 अक्टूबर को काठगोदाम निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बाइक चोरी होने की सूचना दी थी। वहीं दो अन्य व्यक्तियों ने भी बाइक चोरी की शिकायत दी थी। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
वहीं गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की घटना में शामिल दो शातिर चोर सौरभ आर्या (26) पुत्र योगेश आर्या निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम और संजय बिष्ट (24) पुत्र प्रताप बिष्ट निवासी तल्ला बागजाला गौलापार काठगोदाम थाना को गौलापुल के पास से लाल व काली रंग की बाइक संख्या UK 04 AG-1939 हीरो एचएफ डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार शातिर चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह बाइक चोरी की है जिसे वह बेचने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने थाना काठगोदाम में पंजीकृत अन्य मामलों से संबंधित चोरी की अन्य मोटर साईकिलों की पूछताछ की तो आरोपी सौरभ आर्या की निशानदेही पर 2 अन्य चोरी की बाइक तथा 2 स्कूटी बरामद की गई। बरामद चोरी की बाइक और स्कूटी के संबंध में भी हल्द्वानी तथा काठगोदाम में पूर्व में अभियोग दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।





