उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

रामनगर: स्कॉर्पियो से 45 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

रामनगर: “मिशन ड्रग्सफ्री उत्तराखंड 2025” अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से लगभग 45 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ढेला पुल, मालधनचौड़ क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रामनगर की ओर से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो (UK18 G-7100) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन के भीतर तीन कट्टों में भरा कुल 45 किलो गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 48 लाख की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, सीओ नितिन लोहनी ने किया खुलासा..

पुलिस ने वाहन चालक हरजीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी उजाला अस्पताल के सामने, मानपुर थाना काशीपुर (जनपद उधम सिंह नगर) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 380/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसएसपी मीणा ने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के तहत नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 48 लाख की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, सीओ नितिन लोहनी ने किया खुलासा..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad