सलाखों से बाहर आई सांप वाली जहरीली गर्लफेंड!


हल्द्वानी- चर्चित अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी जेल से बाहर आई है। हत्याकांड की मुख्य आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जुलाई 2023 में हल्द्वानी के चर्चित अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। फिलहाल जमानत पर उसे जेल से रिहा कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार माही उर्फ डोली पर आरोप था कि उसने साथियों संग मिलकर होटल कारोबारी अंकित चौहान की सांप से डसवाकर हत्या की थी।
बता दें कि हल्द्वानी के रामबाग निवासी अंकित चौहान का शव 15 जुलाई 2023 की सुबह तीनपानी क्रॉसिंग के पास उसकी कार में मिला था। पोस्टमार्टम में उसके दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले थे।
शक पर गोरापड़ाव निवासी माही आर्या उर्फ डोली पर पुलिस ने शिकंजा कसा। आरोप था कि हत्याकांड में माही का साथ हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल, बरेली निवासी सपेरे रमेश, नौकर पीलीभीत निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा ने दिया था।
जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जमानत पर रिहा माही को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया गया है। जमानत मिलने का कारण सूत्रों के अनुसार फुटेज में अन्य आरोपी दिखे पर माही का चेहरा नहीं दिखा। यही उसकी जमानत का आधार बना है।