उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड: भाई के निधन पर मुरादाबाद जा रही महिला टीचर की दर्दनाक हादसे में मौत! पांच घायल..

Ad

किच्छा- एक सड़क दर्दनाक सड़क में महिला टीचर की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर घायल हो गए। हादसा पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जाते समय किच्छा के करीब एनएच-74 पर शंकरफार्म के पास हुआ। हादसे में स्कॉर्पियों के परखचे उड़ गए।

बताया जा रहा है महिला टीचर अपने भाई के निधन पर पति सहित अन्य परिजनों संग मुरादाबाद जा रही पिथौरागढ़ की शिक्षिका बबिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पांच परिजन की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार, पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर सभी घायलों एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
सीओ के मुताबिक हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रक के पीछे जा घुसी कार! एक की मौत.. तीन घायल..

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के धनौड़ा निवासी बबीता पत्नी विजेंद्र पटियाल के भाई मुकेश का मुरादाबाद में निधन हो गया था। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे विजेंद्र पुत्र सुरेंद्र पटियाल पत्नी और चार अन्य परिजनों के साथ स्कॉर्पियों से मुरादाबाद जा रहे थे।

सुबह करीब 9:30 बजे शंकरफार्म में स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर उछलती हुई, पहले पीपल के पेड़ से टकराई फिर नहर में पलट गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार से घायलों को निकाला और अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला! मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना

इन घायलों की हालत गंभीर..

विजेंद्र, भिडु पिथौरागढ़ निवासी

अशोक शाह पुत्र रमेश शाह ग्राम वड्डा

भुवन चंद्र पुत्र राम दत्त

चंद्रकला पत्नी भुवन चंद्र

मोहन चौसारी, पिथौरागढ़

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
2