उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

कोर्ट की शरण में पहुंचा बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक

हल्द्वानी। बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घटना के 16 दिन बाद ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश के लिए नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे समेत फरार है, यही नहीं उनका बेटा और एक वांटेट भी फरार चल रहा है, पुलिस ने इन तीनों को मोस्ट वांटेट बनभूलपुरा घोषित किया है, लेकिन यह पुलिस के साथ एक तरह से आंख मिचौली का खेल खेल रहा है, लेकिन आज इस सब के बीच अब्दुल मलिक ने कोर्ट की शरण ली है। अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
3
Ad