उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ऑपरेशन “रोमियो” के तहत हुड़दंग करने, शराब पीने, पिलाने वाले 261 लोगों पर कार्रवाई! 367 वाहन चालकों का चालान…

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया है।

अभियान के तहत गुरुवार को एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में तथा एसपी क्राईम/ यातायात जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत सभी थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए,असामाजिक तत्वों, पब्लिक पब्लिक प्लेस पर शराब का सेवन, हुड़दंग, और छींटाकसी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: सीएम धामी सुरक्षा चूक मामले में हुई बड़ी कार्रवाई!

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 261 अराजक तत्वों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 27 हजार पांच सौ रूपये जमा कराया गया।

इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक लाख से ज्यादा संयोजन शुल्क जमा किया गया तथा 16 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

एसएसपी नैनीताल ने की विशेष अपील

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षित समाज शांतिपूर्ण वातावरण और उचित कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। तथा आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और यदि वे किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत! चार लोग गंभीर घायल..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad