उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: इलाज के लिए अस्पताल लाया गया कैदी फरार! दो बंदी रक्षकों पर कार्रवाई..

हल्द्वानी- एक कैदी जेल पुलिस की कैद से फरार हो गया है। कैदी को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। कैदी के फरार होने से जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, काशीपुर से चोरी के मामले में उप कारागार हल्द्वानी में बंद आरोपी कैदी मंगलवार को सुबह इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। बताया जा रहा है कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद आरोपी को अस्पताल लाया गया था। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे इमरजेंसी में इलाज कराने के दौरान कैदी मौका पाकर फरार हो गया। फरार कैदी का नाम रोहित है जो काशीपुर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रही कार खाई में गिरी! एक भाई की मौत दूसरा घायल..

इधर, जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कैदी को ले जाने वाले सिपाही पवन गोसाई और खेम सिंह पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया। जबकि हल्द्वानी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0