हल्द्वानी: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई! कई जमीनों को खाली कराया..


हल्द्वानी- सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को भी एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम व प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
बनभूलपुरा इलाके के लाइन नंबर 12 में बकरा मीट मार्केट के पास एक गली को भैंसों का तबेला बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था जिसे खाली करा कर गली का रास्ता खोला गया है।
इसके अलावा, लाइन नंबर 13 में भी इसी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया। जिसे मुक्त कराया गया है। वहीं राजपुरा क्षेत्र में नज़ाकत खान के बगीचे में लगभग 3000 स्क्वायर फीट सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।
इधर, टनकपुर रोड स्थित नगर निगम के बकरा स्लॉटर हाउस पर भी अवैध कब्जा पाया गया, जहां लोगों ने खच्चर बांध रखे थे। निगम द्वारा 6 खच्चरों को कब्जे में लेते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर अपना साइन बोर्ड लगाया है। वहीं, सीएससी केंद्र की भी जांच की गई, जहां कई अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन द्वारा संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।