उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शारदा मार्केट में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई! अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा..

हल्द्वानी- जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का लाभ उठाकर होटल के कमरों को तोड़कर बनाए जा रहे करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया गया है।

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई के दौरान एडीएम शैलेन्द्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एवं प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, अवैध निर्माण की शिकायत प्राधिकरण को मिली थी। जिसके बाद जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को चालन जारी किया था, लेकिन कार्य नहीं रोके जाने पर प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी बेला तोलिया का जोरदार प्रचार! विधायक बंशीधर भगत ने कहा.. होगी बंपर वोटों से जीत..

कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रही। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने तेज किया चुनाव प्रचार! क्षेत्रवासियों का मिल रहा जमकर समर्थन..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad