बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: STF ने किया एनकाउंटर, शूटर एनकाउंटर…


बाबा तरसेम के हत्या करने वाले दो शूटरों की पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी और पुलिस ने दोनों हत्यारों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन अब एसटीएफ में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले एक शूटर का एनकाउंटर कर दिया। नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले एक बदमाश अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है। 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। इससे पहले रविवार को उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी ने दोनों फरार मुख्य आरोपियों (शूटरों) अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। वहीं, बाबा तरसेम सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचने में शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूपी और दो उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। बाजपुर के आरोपियों ने शॉर्प शूटरों को राइफल उपलब्ध कराई थी।

प्रोफेशनल क्रिमिनल था अमरजीत
अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा पुत्र सुरेन्दर सिंह निवासी सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
👉-FIR NO.- 436/2014 U/S 380/511/307/427 IPC- थाना रूद्रपुर
👉– FIR NO.- 295/1991 U/S 216A IPC, ¾ TADA ACT- थाना बिलासपुर, रामपुर
👉-मु0अ0सं0- 829/2007 धारा 395/397 IPC- थाना गदरपुर
👉-FIR NO.- 243/2011 U/S 395/397/412 IPC- थाना पुवांया, शाहजहांपुर
👉-FIR NO.- 83/2024 U/S 302/120बी/34 IPC- थाना नानकमत्ता